धारी ।
उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी एवं उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा राज्य की द्वितीय राजभाषा के प्रचार प्रसार एवं छात्रों में संस्कृत के प्रति अनुराग उत्त्पन्न करने हेतु सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में खण्ड स्तर से राज्य स्तर तक संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, उसी क्रम में नैनीताल जनपद के धारी ब्लॉक के राजकीय इण्टर कॉलेज कसियालेख में राम सिंह. केड़ा (विधायक भीमताल) ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने संस्कृत के प्रचार प्रसार करने हेतु अपनी सरकार का धन्यवाद किया,। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण उत्तराखंड में इस प्रकार के आयोजन से संस्कृत भाषा का गौरव पुनः प्रतिष्ठापित होगा, उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए भी घोषणा की।
प्रतियोगिता में धारी ब्लॉक के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी प्राईवेट विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
खण्ड संयोजक डॉ0 शक्ति प्रसाद उनियाल ने उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में संस्कृत नाटक, समूहगान, नृत्य, वाद विवाद, आशु भाषण तथा श्लोकोच्चारण सहित 6 प्रतियोगिताएं कनिष्ठ एवं वरिष्ठ में आयोजित की गई । नाटक प्रतियोगिता में कसियालेख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण में भरत सिंह विद्या मन्दिर, द्वितीय हर्षित रा इ का कसियालेख, तृतीय पदम पूरी, समूहगान में गुनिया लेख, द्वितीय पोखराड, तृतीय भटेलिया। समूह नृत्य कनिष्ठ में विद्या मन्दिर गंगवाचौड़ प्रथम, द्वितीय रा इ का पदमपुरी, तृतीय रा इ का पोखराड ने प्राप्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एम सी अध्यक्ष दलीप सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार तानिया रजवार, कमलेश बिष्ट जिला पंचायत सदस्य, गणेश गौड़ पूर्व विधायक प्रतिनिधि, रघुकुमार पूर्व जेष्ठ प्रमुख, गोपाल सिंह बिष्ट पूर्व अधयापक (शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित) आदि अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। निर्णायक के रूप में भूपेन्द्र चौधरी सुन्दर खाल, जगदीश पांडेय सुन्दर खाल, पंकज वर्मा चौरलेख, हरीश पाण्डेय गुनियालेख, सविता राणा भटेलिया, गीता रावत पहाड़ पानी, कु विनीता भटेलिया , भुवन टम्टा पोखराड आदि शिक्षक रहे मंच संचालन देव सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य विद्यामन्दिर एवं डॉ शक्ति प्रसाद उनियाल ने संयुक्त रूप से किया, इस अवसर पर कार्यक्रम की व्यवस्था में श्रीमती शीला, यशोदा गोश्वामी, पूर्णिमा, प्रमिला, राजेन्द्र पन्त, मोतीलाल , दिनेश कोहली, देवीना, खुशबू आदि शिक्षक रहे
प्रधानाचार्य पूरण प्रकाश आर्य ने मंचासीन अतिथियों का परिचय, स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें