रामगढ़ के सुण ग्रामसभा में मुआवजा नही मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित

ख़बर शेयर करें

भवाली। रामगढ़ में लगातार गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। जिससे गाँव मे दहशत का माहौल है। सरपंच संगठन अध्यक्ष कमल सुनाल ने बताया कि क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग से कई बार पिंजरा लगाने की मांग की गई, लेकिन विभाग अनदेखी कर रहा है। कहा पिछले कई समय से मरे जानवरो का मुआवजा नही आया है। लोग आक्रोशित है। कहा विभाग जल्द पिंजरा लगाए, जिससे जानवरो को बचाया जा सके। कहा अगर जल्द कार्रवाई नही की गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुआवजे के लिए कार्रवाई की गई है। जल्द मुआवजा मिल जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page