भवाली। रविवार को आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा की अध्यक्षता में बेठक कर आय व्यय का ब्यौरा रखा गया। कमेटी के कोषाध्यक्ष हरि शंकर काण्डपाल ने सबके सामने आय व्यय का ब्यौरा रखा। उन्होंने बताया कि कमेटी को 8 लाख 11 हजार 272 रुपये की आय हुई थी, जिसमे सभी मदो में 6 लाख 23 हजार 672 रुपये खर्च हुए। कमेटी ने कुल पिछला और अब की बचत 4 लाख 73 हजार 6 सो 96 रुपये कमेटी के खाते में जमा कर दिया गया है। कमेटी अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा ने बताया कि वही सर्वसहमति से तय किया गया कि रामलीला मंच को किसी राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए नही दिया जाएगा। सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ही मंच दिया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कपिल, हरि शंकर काण्डपाल,संजय जोशी, संजय भाकुनी, मुन्ना जोशी, पंकज अद्वेती, धीरज पढालनी, महेश जोशी, प्रशांत जोशी, जुगल मठपाल, राजेन्द्र चन्दोला, सतीश, निर्मल काण्डपाल आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें