ये एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से रिटायर्ड प्रो. संतोष मिश्र हैं। लोगों को विद्युत शवदाह गृह के प्रति जागरूक करने के लिए प्रो.मिश्र ने मंगलवार को खुद अर्थी तैयार की। अंतिम संस्कार की पूरी रस्म भी पत्नी गीता और बेटी हिमानी के सम्मुख पूरी की। इसके बाद खुद कफन ओढ़ अर्थी पर लेट गए। लोगों से मृत्यु के बाद विद्युत शवदाह गृह का उपयोग करने की अपील की।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है। कुंतीपुरम हिम्मतपुर तल्ला निवासी 53 वर्षीय प्रो. मिश्र ने बताया, प्रदूषण नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने को उन्होंने यह पहल की। कहा कि नगर निगम की ओर से नि:शुल्क सुविधा देने के बाद भी लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि बढ़ती आबादी और घटते जंगल आगाह कर रहे हैं कि हमें ऐसे संसाधन अपनाने चाहिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें