पुलिस अंकल सॉरी गलती से आपके पैर में चढ़ गई गाड़ी

ख़बर शेयर करें

-पैर जैसा भी रहे 15 जून को संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था

भवाली। किसी ने सच ही कहा है अगर दिल से माफी मांगी जाए तो भगवान भी माफ कर देता है। रविवार को यह वाक्या भवाली चौराहे में सच हुआ है। यहां विकेंड के चलते हजारों वाहन नगर के चौराहे से हर दिन गुजर रहे हैं। लेकिन पर्यटक इस कदर वहानो को चला रहे हैं कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रविवार को रोज की तरह यातायात व्यवस्था सुधार रहे ट्रैफिक पुलिस के पैर में ही पर्यटक ने गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उनके पैर में चोट लग गई। रविवार को को रोज की तरह ट्रैफिक हैड कांस्टेबल चन्दन मेहरा चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। हरियाणा नंबर की कार ने उनके पैर में गाड़ी चढ़ा दी। जूता फटने के बाद उनके पैर से कार का पूरा टायर ही चढ़ गया। पैर की अंगुलिया नीली पड़ गई। पिछले 13 सालो से नगर के चौराहे पर ड्यूटी कर रहे चंदन मेहरा के पैर में अचानक कार का पहिया चढ़ गया। लेकिन कार सवारों के एक सारी कहने पर ही चन्दन अंदर से शांत हो गए। चन्दन ने बताया कि उन्होंने सॉरी कहा जिस पर उनका दिल पिघल गया। लेकिन आये दिन बाहरी वाहन तेजी से वहानो को चला रहे हैं। जिससे बड़ा खतरा होने का भय बना रहता है। कैची धाम के आस पास हर दिन गाड़िया एक दूसरे से भिड़ने की शिकायत आती रहती है। उन्होंने पर्यटकों से पहाड़ में आराम से वाहन चलाने की अपील की है। कहा 15 जून को स्थापना दिवस है। पैर जैसा भी रहे पिछले 13 वर्षों से मेले में ट्रैफिक व्यवस्था सभाल रहे हैं। उसी तरह इस वर्ष भी संभालेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page