पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने वन विभाग के मुखिया का चार्ज संभालते ही बुधवार को दस रेंजरों के तबादले कर दिए। इनको क्षेत्रीय रेंज यानी फील्ड में भेजा गया, जो अब तक विभिन्न कार्यालयों में तैनात थे।
इस दायरे में नक्षत्र लव शाह, अखिलेश भट्ट, लतिका उनियाल, नितिन पंत, गोपाल दत्त जोशी, जुगल किशोर, मनोज पांडे, त्रिलोक बोरा, विजय सिंह नेगी और गोविंद पंवार आए हैं।
बुधवार को पीसीसीएफ भरतरी के कमरे के बाहर लगी पूर्व विभागीय मुखिया विनोद सिंघल की नेम प्लेट हटा दी गई। 16 माह पूर्व लगी राजीव भरतरी की नेम प्लेट वापस लगाई गई, जो वन मुख्यालय में ही कहीं रखी हुई थी। वहीं, तमाम आईएफएस अफसर सहित कई कर्मचारी दिनभर वन मुख्यालय आकर उनको बधाई देते रहे। उधर, सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन ने भी चार डिप्टी रेंजरों के तबादले कर उन्हें अक्षेत्रीय रेंजों में प्रभारी रेंजर बनाया गया, जिसमें नवीन टम्टा, शरणपाल कुंवर, हरीश चंद्र गड़िया और कुलदीप पंवार शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

