रविवार कोको रामगढ अनुभाग में कुलेटी बीट गागर कम्पार्ट 23 मे हरेला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगरपालिका परिषद भवाली के अध्यक्ष श्री संजय वर्मा जी द्वारा काफल की पोध का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम मै विशिष्ट अतिथि के रूप मै भा0ज0पा जिला मंत्री प्रकाश आर्य, मंडल उपाध्यक्ष कंचन साह,डा0 हेम चन्द्र कपिल जी, दीपेश कपिल, सुन्दर लाल, गिरीश चन्द्र ,शंकर भगत, के साथ ही वन विभाग से दीप जोशी डिप्टी रेंजर भवाली, तिर्लोक सिंह साही वन दरोगा, जगदीश चन्द्र जोशी वन दरोगा , मोहन जोशी आदि रहे कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी डिप्टी रेंजर भवाली द्वारा किया गया कार्यक्रम मै काफल, बुराश , पागर, तेजपात, देवदार के पोधो का रोपण किया गया है उपस्थित महानुभावों द्वारा रोपण के साथ ही रोपित पौधो के संरक्षण में सहयोग करने का वचन दिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

