फिर दर्दनाक सड़क हादसा चार की मौत

ख़बर शेयर करें

दून में राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को रौंद दिया। पैदल घर जा रहे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। हिट एंड रन के इस मामले में देर रात तक कार की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई।

घटना बुधवार रात करीब 835 बजे की है। राजपुर से दून शहर की ओर आ रही तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने राजपुर रोड पर साईं मंदिर के निकट पैदल चल रहे मजदूरों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी में बैठे दोनों लोग सड़क के दोनों तरफ छिटकर गिर गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने वाहनों को रोककर हादसे में हताहत हुए लोगों को उठाकर दून अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। ऑटो और विक्रम से तीन लोगों को दून अस्पताल लाया गया, तीनों की मौत हो चुकी थी। जबकि प्राइवेट एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे एक अन्य को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक निर्माण विभाग सचिव उत्तराखंड शासन पंकज कुमार पाण्डे ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

इसके बाद पूर्व पार्षद संजय नौटियाल अपनी कार से दो घायलों को दून अस्पताल लाए। घायलों में घटना स्थल के पास ही बीएसएनएन वाली गली में रहने वाले मोहम्मद शाकिब पुत्र सईद निवासी हसनपुर, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, बिहार और उनके साथ स्कूटी में सवार गन्ना जूस की ठेली चलाने वाले धनीराम हैं। चालीस वर्षीय धनीराम पुत्र राजकुमार मूल रूप से अजीजपुर, तड़ियामा, हरदोई(यूपी) के रहने वाले हैं। धनीराम की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की 16 वी जनगणना की अधिसूचना जारी, दो चरणों मव होगी जनगणना

मृतकों में 30 वर्षीय मंशाराम पुत्र राम बहादुर और 35 वर्षीय रंजीत दोनों निवासी लौटी सराह, रामदिन पूरबा, थाना बाबा बाजार,अयोध्या, बालकरण पुत्र मोनी लाल निवासी जगजीतपुर, बाराबंकी और फैजाबाद निवासी दुर्गेश की पहचान उनके आधार कार्ड से हो पाई है। वह पास में ही राजपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page