धारी क्षेत्र के राजकीय बालिका इण्टर कालेज भटेलिया में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, किया गया।
एसएमसी अध्यक्ष राजेन्द्र महरा द्वारा विशेष भोज का आयोजन किया।
जिसमें छात्राओं को छोले , चावल, सब्जी , हलवा वितरित किया गया।
वहीं कक्षा नौ की मेधावी छात्रा प्रोत्साहन में प्रेमा बिष्ट को गणवेश व बैग देने की घोषणा की ।
इस मौके पर विद्यालय की समस्याएंओ बारे में चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन रशिम आर्या ने किया । वहीं बच्चों द्वारा रंगा – रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य लता सनवाल, उप प्रधान शसबनी संजय नयाल, गंगा सिंह, हरीश नयाल आदि अभिभावक मौजूद रहे । इधर अघरिया ग्राम सभा ग्वाला कोट राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोलजांगल मे भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये ।और नवीन प्रवेश छात्रों को उपहार वितरित किये गये । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नीलिमा पांडे ने की ।
इधर धारी क्षेत्र राजकीय इण्टर कालेज पदमपुरी में प्रधानाचार्य बलबंत सिंह मनराल की अध्यक्षता में विद्यार्थियों की नामांकन संख्या बढा़ने हेतु प्रवेशत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इस मौके पीटीए अध्यक्ष दीपा बिष्ट ग्राम प्रधान लदफोडा़ , सरोज आर्या ग्राम प्रधान गुनीगांव, राजेश्वरी आदि अभिभावक मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

