धारी ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर विकासखण्ड ओखलकाण्डा तहसील -खनस्यूँ परिषर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र प्रमुख के डी रुवाली एव जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी दृष्टिकोण एवं क्षेत्र के विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण40, कृषि एवं उद्यान35 प्रधानमंत्री सम्मान निधि12 बाल विकास विभागकि महालक्ष्मी किट 5 प्रदान किया गया विभाग द्वारा तकनीकी परामर्श,56 समाज कल्याण विभाग द्वारा26 पेंशन बीपीलए29 जन्म प्रमाण05 मृत्य प्रमाण पत्र01 वृद्ध पेंशन2 यु सी सी /25 योजनाओं की जानकारी पुशपाल पंचायती राजविभाग खाद्य अपूर्ति राष्ट्रीय 06 ग्रामीण आजीविका 3500 विक्रय की गई ग्रमीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजन तथा राजस्व विभाग अन्य विभागों द्वारा लाभार्थियों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीण द्वारा तल्ली पोखरी से चकसैदुल सालगाँव संडक मिला की माँग रखी
ग्रामीणों ने शिविर आयोजन के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया तथा इसे स्थानीय स्तर पर जनहितकारी योजनाओं तक पहुँच का प्रभावी माध्यम बताया इस दौरान मौजूद तहसीलदार अशुल भट्ट खण्ड विकास अधिकारी देशराजा जेष्ट प्रमुख सुरेन्द्र नदगली जिला पचायत सस्दय प्रमोद कोटलिया बहुदार नदगली डीकर मेवाडी प्रधान विपिन सनवाल मनोज सुयाल मुकेश परंगाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैडा रावि गोस्वमी राजू एवं समस्त जनप्रतिनिधि व ग्रामीणवासी मैजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

 
			
 
 
 
 
