नर्सिंग होंम में लगी आग दो लोगो की मौत, लोगो को रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल

ख़बर शेयर करें

फिर आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली के जीके पार्ट 2 इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। दमकल विभाग के मुताबिक 5 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। पुलिस और दमकल विभाग ने मिलकर 12 लोगों का रेस्क्यू किया है।जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर कैलाश 2 में स्थित Antara care for Seniors, E 585A में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन के सभी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी आग को काबू पाने की कोशिश की जाने लगी। मौके पर 5 दमकल और कैट एंबुलेंस वहां पहुंची थी। एक सीनियर सीटिजन को पीसीआर के जरिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा 12 वरिष्ठ नागरिकों को ओखला स्थित अस्पताल की दूसरी शाखा में शिफ्ट किया गया था। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के बाद तीसरी मंजिल पर जब तलाशी ली गई तो दो जली हुई लाशें बरामद की गईं। क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया था। मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page