उत्तराखंड के बाजार में बिक रही दवाओं की कीमतों की अब लगातार निगरानी होगी। इसके लिए राज्य में प्राइस मॉनिटिरिंग रिसोर्स यूनिट का गठन किया जा रहा है।
बीमारियों का फैलाव बढ़ने पर कई बार दवाओं की कीमत बढ़ जाती है। दवा की शॉर्टेज दिखाकर कुछ स्टोर संचालक एमआरपी से अधिक कीमत पर दवा बेचने लगते हैं। कोरोना के साथ ही डेंगू, चिकनगुनियां आदि बीमारियों के दौरान अक्सर यह देखने को आ रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दवाओं की कीमतों पर नजर रखने और कालाबाजारी आदि रोकने के लिए प्राइस मॉनिटिरिंग रिसोर्स यूनिट गठित करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत राज्य सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यूनिट स्थापना का काम शुरू कर दिया गया है। ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यूनिट की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

