भवाली।नगर के डीविटो स्कूल में 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गदरपुर के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के निर्देशन पर इंस्पेक्टर तिरेपन रावत ने टीम द्वारा स्कूल आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। करके स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को आपदा से बचाव के तरीके सिखाए गए ।
इस दौरान एनडीआरएफ टीम ने हार्ट अटैक आने पर सीपीआर,गले में चॉकिंग होने पर एफबीएओ,भूकंप के बचने के प्रयास बताए। बाढ़ से निपटने के लिए इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस,आग से निपटने के लिए फायर एक्सटिंग्युशर,स्नेक बाइट सेफ्टी, बिरसा मुंडा जीवन परिचय व रोप रेस्क्यू के द्वारा किसी व्यक्ति को एक जगह से दूसरे जगह पर पंहुचाने की विधि के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सिस्टर टेरेसा, विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर लीसी एके, स्कूली बच्चे विद्यालय कर्मी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें