भवाली। लड़ियाकांठा फॉरेस्ट रेंज और भवाली फॉरेस्ट रेंज में हरेला पर्व के उपलक्ष में 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गदरपुर के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के निर्देशानुसार पौंधे लगाए गए। कमांडर इंस्पेक्टर तिरेपन रावत व विधायक सरिता आर्य ने मिलकर बांज, पदम, देवद्वार, तेजपत्ता, नींबू,जामुन,माल्टा,कचनार,एवम संतरे के पौधों का रोपण किया गया । सभी को पौंधों के संरक्षण की सपथ दिलाई। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन कार्की, कमांडर इंस्पेक्टर तिरेपन रावत,अरविंद पडियार, हरीश लाल शाह, कँवरपाल सिंह, कैलाश उनियाल, महेंद्र सिंह, मदन राकेश ,वन विभाग के कर्मचारी, ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें