सरकार लगातार सड़को में हादसे कम हो यात्री आयाम दायक सफर करे इसके लिए सड़को का चौड़ीकरण करने का काम कर रही है। ज्योलीकोट से अल्मोड़ा क्वारब होते हुए कर्णप्रयाग तक हाईवे टू-लेन में बनेगा। इसके लिए तीन जिलों के लोनिवि एनएच खंडों के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाईवे चौड़ीकरण से कुमाऊं-गढ़वाल मंडलों के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। इसी हफ्ते देहरादून की कंसल्टेंसी टीसीएस कंपनी अधिकारियों के साथ सर्वे कार्य शुरू कर देगी। ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक करीब 235 किमी हाईवे के चौड़ीकरण की मांग करीब डेढ़ दशक से चल रही है। अब विभाग स्तर पर सर्वे और डीपीआरडीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अल्मोड़ा जिले में इस परियोजना के तहत 115 किमी सड़क चौड़ीकरण होगा।ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक करीब 235 किमी हाईवे को टू-लेन में तब्दील करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी हफ्ते से सर्वे शुरू हो जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें