-जस्ट इमेजिन फ़िल्म नैनीताल ने बनाई है वेब सीरीज
भवाली। नैनीताल में बनी वेब सीरीज रफूचक्कर व जी मियूजिक सांग बिछड़ गए रिलीज हो गया है। वेब सीरीज को जीओ टिवी में अब तक मिलियन लोगो ने पसंद किया है। भवाली के कहल क्वीरा निवासी एक्टर जतिन पाण्डे पिछले 5 सालों से फिल्म जगत से जुड़े हैं, पाण्डे ने चीलीजा पिज्जा, तनिष्क वी साइड, वी चैनल, यूटीवी ब्रिंदास, में विज्ञापन में नजर आए है। विपाशा के साथ इमोशनल अत्याचार में रहे। साथ ही दो फिल्मों लफन्डर इश्क, फूल टू जुगाड़ू में लीड रोल निभाया। दंगल चैलन के धारावाहिक क्राइम एलर्ट में भी नजर आए थे। जिसके बाद अब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस जस्ट इमेजिन फिल्म्स नैनीताल खोलकर वेब सीरीज रफूचक्कर व सांग बिझड़ गए नैनीताल के आस पास सूट किया। दोनो रिलीज हो गए हैं। जिसमें डायरेक्टर रितम श्रीवास्तव व ललित मोहन शर्मा व प्रड्यूसर कार्तिक निसाधार, अर्जुन बरान, ज्योति देश पाण्डे है। लाइन प्रड्यूसर जतिन पाण्डे, हीरोइन प्रिया बापट, प्रज्ञा प्रदासविया रोल निभा रही है। असिस्टेंट मृदुल कंसल है। वेब सीरीज जीओ स्टूडियो व सांग बिछड़ गए जी म्यूजिक में देखा जा सकता
है। जतिन के पिता पूरन चन्द्र पाण्डे लगभग 50 सालो से नगर में व्यापारी है। उन्होंने बताया कि जतिन की बचपन से ही फ़िल्म जगत में जाने की लालसा रही, धीरे धीरे अपनी मेहनत से वह इस मुकाम तक पहुँचे। उसके फिल्मी जगत से जुड़ने से स्थानीय लोगो के साथ समूचे उत्तराखंड को गौरव है। एक्टर जतिन पाण्डे पहले मुम्बई प्रयांक प्रोडक्शन के साथ भीमताल, नैनीताल में फिल्म किया करते थे। अब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है। उन्होंने बताया कि सीरीज में हीरो मनीष पॉल ने एक आदमी के आठ किरदार है। वह पूंजीपतियों के पैसे साइबर के जरिये हड़प कर गरीबो में बांटते हैं।
जी म्यूजिक का गाना बिछड़ गए में हीरो हीरोइन हनीमून के दौरान दोनो बिछड़ जाते हैं। इस पर फिल्माया गया है। कहा लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। कहा जल्द ही नैनीताल उत्तराखंड में अन्य फिल्में भी करेंगे। कहा उनका मकसद स्थानीय कलाकारों को काम देकर आगे बढ़ाना है। और उत्तराखंड में लोगो के व्यवसाय को बढ़ाना है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

