ब्लॉक प्रमुख बेतालघाट के ग्राम खलाड में हुवा 72 वर्षो के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू, नैनीताल विद्यायक सरिता आर्य तथा ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी ने किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- कहते है कि अगर किसी ग्राम सभा मे विकास की रूप रेखा तैयार करनी है तो सबसे पहले ग्राम सभा मे सड़क का कार्य किया जाता है, अगर ग्राम सभा मे सड़क नही है तो विकास कार्य भी ठप पड़ जाता है,
जिसमे बेतालघाट ब्लॉक के सबसे दूरस्थ ग्राम खलाड आज भी सड़क के लिए वंचित है जिसमे अभी तक सड़क ना होने से विकास कार्य ठप पड़े हुवे है, लेकिन आज बेतालघाट ब्लॉक के सबसे दूरस्थ गाँव खलाड को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए नैनीताल विद्यायक सरिता आर्य द्वारा सड़क के कार्य का उद्घाटन किया गया, जिसमें बेतालघाट ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी तथा सरिता आर्य द्वारा सयुक्त रूप से पूजा पाठ कर तथा रिबन काट कर सड़क निर्माण का कार्य का सुभाररम्भ किया गया,

बताते चले कि पिछले 72 वर्षों से खलाड ग्राम सभा सड़क से वंचित थी जिसमे ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर घोड़े के माध्यम से रोजना बाजार आया जाया जाता पड़ता है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा है।
वही इस समस्या को ले कर सरकार द्वारा पिछले 13 वर्ष पूर्व सिमराड से पंगकटारा तक सड़क निर्माण का कार्य किया गया था लेकिन फिर भी खलाड ग्राम सभा को मुख्य मार्ग से जुड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा तथा 72 वर्षों से ये ग्राम सभा सड़क से वंचित रह गयी , जिसके बाद सरकार द्वारा अब संस्तुति मिलने के बाद आज पंगकटारा से खलाड तक सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया है जिससे ग्रामीणों के बीच काफी खुशी का माहौल बना हुवा है,

आजदी के बाद से ही ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सभा होने के चलते मरीजो को घोड़ो खच्चरों में बैठा कर मुख्य मार्ग तक लाया जाता था जिससे लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ता था वही खलाड ग्राम सभा सब्जियों तथा फलों की पट्टी है जिसमे मौसमी सब्जियों को बहुतायत रूप में उगाया जाता है सड़क ना होने से ग्रामीणों को 6 किलोमीटर दूर पैदल तथा घोड़े खच्चरो में लाद कर लाना पड़ता था लेकिन सड़क का निर्माण होने अब लोगों को ग्रामसभा से ही फलदार सब्जियों को आसानी से मंडियों तक पहुंचाया जा सकेगा।

इस दौरान ग्राम सभा की ग्राम प्रधान नीरू बधानी, प्रधानपति कैलाश बधानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश जोशी, छड़ा खैरना ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, ग्राम प्रधान चौरसा संजय बिष्ट, ग्राम प्रधान पंगकटारा त्रिलोक सिंह शाही, जे ई विजय बिष्ट, मोहित नेगी , मण्डल अध्यक्ष रमेश सुयाल, देवेन्द्र बोरा, प्रताप सिंह बोहरा, मनोज पलड़िया, ललित कुमार, प्रदीप कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page