भवाली में अब डोब ल्वेशाल के ग्रामीण कूड़ाघर बनाने पर करेंगे आंदोलन

ख़बर शेयर करें

-नगारीगाँव के ग्रामीणों को दिया समर्थन

-आंदोलन, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

भवाली। भीमताल भवाली रोड़ स्थित फरसौली में नगर पॉलिका द्वारा कूड़ाघर बनाने की तैयारी थी। जिसका नगारीगाव फरसौली के ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया था। वही अब डोब लवेशाल के ग्रामीणों ने नगर पालिका का कूड़ाघर बनाने को लेकर विरोध किया है। साथ ही नगारीगाव के ग्रामीणों को समर्थन देकर एकजुट होकर धरन प्रदर्शन करने की चेतवानी दी है। डोब ल्वेशाल के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार, जितेंद्र, महेश चंद्र, उमेश कुमार, पवन कुमार, बंटी वर्मा, वेद प्रकाश, पंकज कुमार, नरेंद कुमार ने कहा कि स्व माधवी देवी ने जमीन दान दी थी। जिसका प्रयोग कूड़ाघर बनाने के लिए किया जा रहा है। आस पास आवासीय भवन, गंगनाथ मंदिर, रोडवेज कार्यशाला है। कूड़ाघर बनाने से हवा पानी दूषित होंगे। जिससे बड़ी बीमारी फैलने का भी खतरा बन सकता है। यहां आस पास जलस्रोत, हवा, भूमि प्रकृति को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी परिस्थिति में कूड़ाघर नही बनने देंगे। जिसके लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। कूड़ाघर किसी हाल में नही बनाने दिया जाएगा। इसका सभी ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। पूर्वजों ने विद्यालय बनाने को जमीन दान दी थी। अब कूड़ाघर बनाया जा रहा है। इससे वातावरण खराब होगा। कहा कि ग्रामसभा की जमीन है नगर पालिका उसमे कूड़ाघर बना रहा है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page