धारी ।-नैनीताल जिले के धारी विकासखंड का अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र दूनी, बिरसिग्यां पिछले 20 वर्षों से मोटर सड़क मार्ग की राह देख रहा है। वर्ष 2020 में तत्कालीन डीएम स्वयं बग्डवार बैंड पैदल 5: 5 किलोमीटर चल गांव में भारी बैठक में 1 वर्ष में सड़क निर्माण का वादा कर गए थे। परंतु इस दौरान कोरोना वह डीएम साहब के तबादले से इस पर कार्रवाई दब गई बीते वर्ष राज्य सरकार ने वन भूमि के हस्तांतरण लिये धनराशि दी थी, परंतु विभाग ने सरकार से अभी तक वन भूमि का विधिवत् हस्तांतरण हेतु अतिरिक्त 6,88000 की मांग कर दी है, पीडब्ल्यूडी भवाली द्वारा विभागअध्यक्ष पीडब्ल्यूडी देहरादून को इस अतिरिक्त धनराशि की मांग भेजी है, सामाज सेवक रमेश टम्टा ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता सड़क के अभाव में आलू,फल,सब्जी को बाजार नहीं भेज पा रही है, मरीज को इलाज नहीं मिल पा रहा है, बच्चों की पढ़ाई रुक गई है जनता सड़क की राह देखते देखते थक गई है और पुरानी पीढ़ी सड़क का सपना देखते ही शायद पर लोग वास हो जाएंगे कब सड़क आएगी कब सरकार मेहरबानी होगी या गरीब जनता को नेता अधिकारी सब चलते रहेंगे ऐसे ही ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें