माँ ने बेटे को 13 वी मंजिल से धक्का दिया फिर खुद भी कूद गई

ख़बर शेयर करें

दिल्ली/ ग्रेनो वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी की एक टावर की 13वीं मंजिल से शनिवार सुबह बेटे को धक्का देने के बाद मां ने छलांग लगा दी। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस की छानबीन में पता चला कि महिला बेटे की बीमारी से परेशान थी। आशंका है कि इसी कारण बेटे संग खुदकुशी की।

यह भी पढ़ें 👉  बीटेक छात्र ने छात्रावास में खुदकुशी की

बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के काशीपुर के गढ़ी नेगी गांव के रहने वाले दर्पण चावला सोसाइटी में पत्नी साक्षी चावला और बेटे दक्ष के साथ रहते थे। महिला का 11 साल का बेटा दक्ष चावला मानसिक रूप से बीमार था। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि साक्षी अपने बेटे की बीमारी को लेकर परेशान थी। बेटे की सलामती को लेकर माता-पिता गुरुद्वारों में भी जाते थे। वहां भी अरदास लगाई, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। पढ़ाई के लिए बच्चे का स्कूल में एडमिशन भी नहीं कराया गया था। बच्चे का इलाज चल रहा था। शुक्रवार को महिला जालंधर से बच्चे को दवाइयां दिलवाकर लाई थी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page