आदर्श आचार संहिता लागू, इतिहास में पहली बार जुलाई में चुनाव, शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर पर करे फोन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान हो गया। इसके साथ ही शनिवार से राज्य के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 10 और दूसरे चरण में 15 जुलाई को मतदान होगा, जबकि 19 जुलाई को मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।

रिंग रोड स्थित आयोग कार्यालय में शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा की। राज्य के कुल 89 ब्लॉक में होने जा रहे चुनाव में प्रथम चरण में 49 और द्वितीय चरण में 40 ब्लॉक में चुनाव होगा। इनमें बागेश्वर और रुद्रप्रयाग दो जिलों में प्रथम चरण में ही चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें 👉  गौलापार क्षेत्र में कट्टे में मिला 10 वर्षीय बच्चे का शव

आयोग ने 25 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। नामांकन की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। नामांकन सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होंगे। वहीं 29 जून से एक जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जो सुबह आठ बजे से काम खत्म होने तक जारी रहेगी। दो जुलाई को सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी।

चुनाव का आगे का कार्यक्रम दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण के तहत तीन जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। जबकि द्वितीय चरण के लिए चुनाव चिन्ह आठ जुलाई को आवंटित किए जाएंगे।

हर पद के लिए अलग होगा मतपत्र का रंग : पंचायत चुनाव में मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए हर पद के लिए अलग रंग का मतपत्र तैयार किया गया है। इसके तहत सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए मतपत्र का रंग सफेद होगा। जबकि प्रधान पद का मतपत्र हरे रंग, सदस्य क्षेत्र पंचायत का नीला और सदस्य जिला पंचायत का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा।

यह भी पढ़ें 👉  डांस फीवर 2025 में चमके पहाड़ के सितारे, मन्नया बनीं ‘मिस पहाड़न’, संतोषी को मिला मिसेज पहाड़न का खिताब’

सोमवार को जारी की जाएगी जिलों से अधिसूचना : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के स्तर पर 23 जून सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।

जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी

आयोग ने किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोलफ्री नंबर 18001804280 जारी किया है। अलावा आदर्श आचार संहिता और पंचायत मतदाता सूची की प्रति आयोग की वेबसाइट www.sec.uk.gov.in से भी डाउनलोड की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  रेहड़ टमट्यूड़ा शिव मंदिर में भव्य भण्डारे का हुआ आयोजन

प्रदेश में पहली बार जुलाई में हो रहे हैं पंचायत चुनाव

उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला मौका है, जब बरसात के मौसम में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को घोषित रूप से मानसून शुरू हो चुका है। ऐसे में निर्वाचन आयोग के साथ ही सरकार और जिला प्रशासन के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है।

47.77 लाख मतदाता चुनेंगे छोटी सरकार

पंचायत चुनाव में कुल 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता हिस्सा लेंगे। यह संख्या पिछली बार के मुकाबले 4.57 लाख ज्यादा हैं। पहली बार थर्ड जेंडर मतदाताओं की कैटगरी भी अलग की गई है। इस बार चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत की कुल 66418 सीटों के लि

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page