भवाली। भारत सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की लहर को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई। चिकित्सा प्रभारी अरीता सक्सेना की मौजूदगी में कोरोना की रोकथाम को लेकर मॉकड्रिल की गई। जिसमें एक व्यक्ति पर कोरोना की पुष्टि होने पर जिसको एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर पांच डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच पड़ताल की और उसका इलाज शुरू किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने बेड़ो की मेडिसन पाइपलाइन, पीपीई किट, रिपीट टेस्ट, कांस्ट्रेटर आदि का इंतजाम देखा। जहां अस्पताल की सभी तैयारियां ठीक दिखी, डाक्टरों कर्मचारियों को हर समय अलर्ट रहने को कहा गया।
टीम में चिकित्सा प्रभारी अरीता सक्सेना, डॉ अक्षय कुमार, फार्मासिस्ट के एन पंत, सी एम जोशी, रजनी, अमित, राजन रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें