सराहनीय::ग्राफिक एरा के छात्रों का पासआउट से पहले अच्छे पैकेज में चयन होने पर जश्न

ख़बर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर ने अपने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत करने के बाद उनके द्वारा आकर्षक पैकेज में चयन होने पर नकद पुरस्कार दिए। गौतम जोशी, आयुष कापडी और प्रियका जोशी, ने उत्कृष्ट प्लेसमेंट पाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत की। इस उपलब्धि से उन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षकों के अलावा विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। ग्राफिक एरा ने दुनिया की नवीनतम टेक्नॉलाजी से जोड़कर उन्हें हर कठिन परीक्षा के लिए तैयार किया है।


ग्राफिक एरा भीमताल के गौतम जोशी को एमेजॉन की ओर से सालाना 44. 14 लाख का आफर आयुष कापडी के पास एएमडी की ओर से 26.87 लाख का ऑफर और प्रियका के पास वॉलमार्ट की ओर से 2339 लाख का ऑफर है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के छात्रों ने शानदार कामयाबियों का जो कीर्तिमान कायम किया है, उसके लिए अभिभावक बधाई के पात्र हैं। छात्रों के पहले शिक्षक उनके माता-पिता ही होते हैं।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के छात्रों की कामयाबी का जश्न मनाने और प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए पिथौरागढ प्रवेश कार्यालय में छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रो० डॉ० एम०सी० लोहानी द्वारा छात्रों को 50-50 हजार का नगद पुरुष्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इन छात्रों की उपलब्धि से युवा छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा, उन्होंने क्षेत्र के छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के ग्राफिक एरा के मिशन को भी दोहराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page