ग्राम सभा भुमका नाई भिंडोला-भुमका मोटर मार्ग के लिए जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

धारी।
ग्राम सभा भुमका के नाई भिंडोला-भुमका मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान भुमका मुकेश चंद्र बौद्ध के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
नैनीताल, सितंबर 2024 में आई भारी वर्षा आपदा के कारण ग्राम सभा भुमका में नवनिर्मित नाई भिंडोला-भुमका मोटर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। सड़क के कई हिस्से पूरी तरह धंस गए हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है और ग्रामवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पी एम जी एस वाई) कार्यालय, काठगोदाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरम्मत कार्य के लिए दो एस्टीमेट तैयार किए गए थे। लेकिन अब तक उपजिलाधिकारी कार्यालय से स्वीकृति नहीं मिल पाई, जिस कारण मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका।
ग्रामवासियों की इस गंभीर समस्या को लेकर आज हम जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन उनसे भेंट नहीं हो सकी। इसके बाद हमने अपर जिलाधिकारी महोदय फीचा राम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया, ताकि सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सके।
अपर जिलाधिकारी फीचा राम द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र उपरोक्त कार्य किया जाएगा।
ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस विषय को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द आवश्यक बजट स्वीकृत कर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाए। सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव के स्कूली बच्चों, किसानों और आम नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामवासियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page