- जिलाधिकारी को पत्र लिख कार्रवाई मांग की
भवाली। नगर के भीमताल रोड़ में कलमठ बन्द होने से परेशान लोगो ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कलमठ खुलवाने की मांग की है। पूर्व भाजपा अनुसूचित मोर्चा प्रदेश सदस्य सुनील कुमार ने कहा कि भीमताल रोड जार्ज होटल से लेकर फरसौली तक कलमठ व नालिया बंद है कुछ कलमठ ऊपर की तरफ से बन्द है व दूसरी ओर जहां से पानी की निकासी होती है लोगो के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसके कारण एक लम्बे क्षेत्र से होते हुऐ पानी घरो में घुस रहा है। ग्रामीणों के खेतों में नुकसान पहुचता है। अपील कर कहा कि से पानी ग्रामसभा के रास्ते में आने से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जिसके कारण आम जनता को तथा स्कूली बच्चो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो जनहानि होने की खतरा है, प्रशासन को बार-बार हमाने अवगत कराया पर कोई कार्रवाई नही हुई। पूर्व में पट्टी पटवारी मेरे घर का निरीक्षण किया था। कहा कि अब भी बारिश का पानी लगातार घुस रहा है। उन्होंने जल्द समस्या का निस्तारण करने की मांग की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें