दहेज उत्पीड़न का आरोप, बहन ने लगाई फांसी, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

एक व्यक्ति ने अपनी बहन के ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि उत्पीड़न से परेशान होकर उसकी बहन ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मृतका के भाई ने तहरीर पर ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर के घर से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

ग्राम लखनी जिला बागेश्वर निवासी ख्याली दत्त जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बहन रेनू जोशी का विवाह अप्रैल 2018 में धीरज पाठक निवासी गरुड़ जिला बागेश्वर के साथ हुआ। आरोप है कि विवाह के कुछ दिनों बाद से ही सास हेमा पाठक और पति धीरज पाठक दहेज की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाने लगा। आरोप है कि दिल्ली में कार्यरत उसकी बहन का पति धीरज और सास एक सप्ताह पूर्व हल्द्वानी आकर रेनू के साथ रहने लगे और उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, भीमताल में स्पेनिश उद्यमी जेवियर होलगाडो का प्रेरणादायक सत्र

इससे आजिज आकर उसने 6 जुलाई को किराये के कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि धीरज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page