लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा यूट्यूबर सौरभ जोशी से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने का मामला, पुलिस को दी तहरीर

ख़बर शेयर करें

फिरौती की रकम मांगने के मामले सामने आते रहे हैं जिसमें कई नाही बिजनेसमैन बॉलीवुड एक्टर्स समेत कई दिग्गज लोग मौजूद रहे हैं लेकिन इसी बीच बड़ी खबर हल्द्वानी से भी सामने आ रही है यहां पर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के द्वारा यूट्यूबर सौरभ जोशी से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा गया है। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक कर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ जोशी की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बाइक के साथ खाई में गिरा था नैनीताल का छात्र

ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरव जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र मे मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page