विधायक के गुमशुदा पोस्टर लगाने से भड़के लोग, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

खटीमा में विधायक भुवन चंद कापड़ी की गुमशुदा के लगे पोस्टर, गुमशुदगी के पोस्टर से भड़के कांग्रेसी, आक्रोशित कांग्रेसियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कोतवाल व उप जिला अधिकारी का किया घेराव, विधायक की छवि खराब करने, गलत पोस्टर लगाने, अनर्गल टिप्पणी करने, फोन पर अभद्र टिप्पणी व धमकी देने वाले की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी तथा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने, तथा विधायक के परिजनों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की रखी पुरजोर मांग। विधायक की बुजुर्ग माता तथा पत्नी डरे सहमे हुए भावुक, बताया खतरा। आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों से खटीमा विधानसभा काफी चर्चा में है, विधायक कापड़ी पर क्षेत्र की उपेक्षा करने, विकास कार्यों को न करने, जनता से ना मिलने तथा विधानसभा से बाहर रहने के आरोप लगाते हुए विधायक के पुतले जलाए जा रहे हैं, इसी क्रम में खटीमा क्षेत्र में बीती रात विधायक की गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए जिसको देखते ही माहौल गरमा गया और कांग्रेसी कार्यकर्ता बौखला गए। वहीं बौखलाए सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक की माता व पत्नी संग खटीमा कोतवाल व उप जिला अधिकारी का घेराव कर विधायक की छवि खराब करने वालों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने तथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही उन्होंने विधायक के परिजनों को सुरक्षा व्यवस्था देने की भी मांग की। वहीं तत्काल कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन और धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी गई है। आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक कापड़ी की लोकप्रियता से घबराकर विधायक की छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। वहीं इस मामले में उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट और कोतवाल नरेश चौहान द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page