भीमताल के कराटेकाओं का देहरादून में दमदार प्रदर्शन, कई स्वर्ण पदक किए अपने नाम

ख़बर शेयर करें

भीमताल के कराटेकाओं का देहरादून में दमदार प्रदर्शन, कई स्वर्ण पदक किए अपने नाम

देहरादून में क्योकुशिन काई कान कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में नैनीताल जिले के भीमताल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

महिला सीनियर वर्ग में अक्षिता पाण्डे ने स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में गौतम पांडे, आदित्य रावत और पार्थ रौतेला ने भी स्वर्ण पदक हासिल किए।

यह भी पढ़ें 👉  वनखंडी आश्रम में पंचम दिवस की कथा में कृष्ण जन्म में झूमे भक्त

जूनियर वर्ग में भी भीमताल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, जिसमें डिंपी तिवारी और सौम्या जोशी ने स्वर्ण पदक, शिविका करायत एवं क्रियांश बुधलकोटी ने रजत पदक प्राप्त किया।

हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रमसा मुजाहिद ने कास्य पदक, प्रियांशु ढोलगाईं ने स्वर्ण पदक, प्रतीक नेगी ने कास्य पदक, रोहित कार्की एवं हर्षिता पाण्डे ने रजत पदक हासिल किया। वहीं लकी नेगी को सोडान ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सातताल हिडिम्बा धाम आश्रम में जल्द पेयजल समस्या का होगा समाधान

प्रशिक्षक श्री हरीश चंद्र पांडे को उनके मार्गदर्शन और उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्ट प्रशिक्षक का खिताब दिया गया।

वापसी पर भीमताल में खिलाड़ियों व प्रशिक्षक का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोकेश तिवारी, कल्पना करायत, सुनीता तिवारी, तनुजा बुधलकोटी, अनीता जोशी, ज्योतिष तिवारी, विनोद पुजारी, यश रौतेला सहित अनेक अभिभावक और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यदि आप चाहें तो मैं इसका शीर्षक, बॉक्स आइटम, या संक्षिप्त संस्करण भी बना दूँ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page