कालाढूंगी में अंधड़ से नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा, विधायक बंशीधर भगत पीड़तों ने विधायक को दिखाया नुकसान

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी। प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक बंशीधर भगत ने बुधवार को अंधड़ से हुवे नुकसान का निरीक्षण किया। कालाढूंगी के चकुलवा, देवलचौड़ मंगोलियापाड़ा, प्रतापपुर, शक्तिपुर, देवीपुरम, पूरनपुर, एवं रतनपुर क्षेत्र में आम, लीची फलदार पेड़ो के उखडने से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने को कहा गया।
लोगो से उनकी समस्या व नुकसान के बारे में पूछा। वही कालाढूंगी में आनसिंह गैड़ा द्वारा स्थापित आटा, मसाला चक्की की छत एवं दीवार ध्वस्त होने, देवलचौड में गौरीदत्त की गौशाला, रतनपुर में प्रेम सिंह की गौशाला, पूरनपुर के आन सिंह नेगी की गौशाला की छते उड़ने से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके अलावा पुरनपुर में जागृति शिक्षा निकेतन के शौचालय एवं कक्ष की छत उड़ने की जानकारी प्रधानाचार्य लता बिष्ट ने जानकारी दी। काश्तकारों ने विधायक को बताया कि 5 से 12 वर्ष तक के आम लीची के पेड़ जड़ से उखड़ने से उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान हुआ। इन क्षेत्रों में बिजली के पोल भी कई जगह टूट गये हैं या टेडे़ हो गये है। क्षेत्र के 70-80 लोगो द्वारा विधायक के समक्ष नकदी फसल को नुकसान का मुआवजा सरकार से दिलाये जाने का अनुरोध किया। विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि गरीबों को अंधड़ से हुये नुकसान का मुआवजा सरकार से दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही उन्होंने राजस्व एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे कर लोगों को आवश्यक मुआवजा दिलाये जाने की कार्रवाई करने को कहा।
इस दौरान महेन्द्र दिगारी, गोपाल बुधलाकोटी, विनोद बुधलाकोटी, भगवान सिंह कुमटिया, मदन मोहन देउपा, हरीश, कविता, सुरेन्द्र सिंह सहित उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, अन्य विभागिय अधिकारी मौजूद रहें।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page