हर दिन सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां लामचोड निवासी युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। युवक घर से कोचिंग के लिए निकला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार पदमपुर लामाचौड़ निवासी अनिल कुमार 29 पुत्र हंसा राम हल्द्वानी में कोचिंग करता था। सोमवार सुबह वह बाइक से कोचिंग जा रहा था कमलुवागांजा में बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अनिल बुरी तरह घायल हो गया। आनन फानन में उपचार के लिए एसटीएच लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच की जा रही है ।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें