कैंची धाम में जिओ 5 जी का राज्य प्रमुख विक्रम जीत ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

भवाली। गुरुवार को कैंची धाम में उत्तराखंड राज्य प्रमुख विक्रम जीत ने नीब करौरी महाराज के दर्शन किये। वही रिलायंस जियो 5 जी नेटवर्क का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि धाम में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए रिलायंस 5 जी सेवा को शुरू कर दिया गया है। इससे राज्य में डिजिटल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। क्षेत्र में 5 जी सेवा देने वाला पहला ऑपरेट जिओ बना है। 4 जी नेटवर्क को भी मजबूत किया गया है। जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सकेगी। श्रद्धालु जिओ की हाई स्पीड सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यहां डिजिटल कनेक्टिविटी और संचार के असीमित अवसर खलेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जिओ देहरादून से भारत तिब्बत सीमा पहले गाँव माणा तक फैली है। जिओ नेटवर्क चार धाम केदारनाथ व 13650 मीटर ऊंचे हेमकुंड गुरुद्वारे तक सेवा प्रदान कर रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अंकित साह,संदीप सिंधी, नीरज, मदन सिंह मेहरा, पूर्व प्रधान पवन कुमार, दीपक तिवारी, वीरेंद्र मेहरा, त्रिभुवन सिंह मेहरा, सचिन शर्मा आदि रहे।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page