भीमताल ग्राफिक एरा में अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

ख़बर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी परिसर में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं ग्लोवेथिक्स डाट नेट इण्डिया के संयुक्त सहयोग द्वारा ट्रान्सेडिंग द फन्टियर ऑफ मैनेजमैन्ट सांइस एण्ड टैक्नोलोजी आईसी टीएफ की 17 से 20 मई चार दिन की अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन किया गया। कान्फ्रेंस में 8 कीनोट स्पीकर ने प्रतिभाग किया। 8 ट्रेक पेपर शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किये गये। साथ ही एक प्री-कान्फ्रेस वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। प्रथम दिवस के वक्ता के रूप मे प्रो० डॉ० अमित जोशी विभागाध्यक्ष प्रबन्धन विभाग कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल एवं प्रो० डॉ० संजय धीर एसोसिएट प्रोफेसर प्रबन्धन विभाग आईआईटी नई दिल्ली थे। द्वितीय दिवस में ग्लोब एथिक्स डाट नेट के श्री रॉबर्ट बेल (सीईओ) ग्रेडेन लायर्ड फैलो दरहम यूनिवर्सिटी, विजनेस स्कूल प्रो० डॉ० पुष्पा नंदन विभागाध्यक्ष डिपार्टमेन्ट आफ एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन द महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी आफ बडौदा गुजरात रैब डॉ० जोश नन्दीकरा नेशनल डायरेक्टर ऑफ ग्लोब एथिक्स डॉट नेट इण्डिया मिस क्रिस्टीन हाउसेल स्ट्रेटजिक पाटनरसिप एण्ड डोनर रिलेशन ग्लोब एथिक्स डॉट नेट जिनेवा इन्होंने एथिक्स और वैल्यूज से सम्बन्धित समस्याओं को विस्तार पूर्वक सभी शोधार्थियों के सम्मुख रखा। अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ० पूनम ओझा एव डॉ० निधि भट्ट ने सभी आगन्तुको एवं शोधार्थियों का आभार व्यक्त किया एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के निदेशक प्रो० डॉ० एम०सी० लोहानी एवं विभागाध्यक्ष प्रबन्धन विभाग प्रो० डॉ० संतोषी सेन गुप्ता द्वारा सम्मेलन के सफलता पर सभी को बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page