नेपाल में तारा एयर के एक विमान का एयरपोर्ट से संपर्क के बाद विमान लापता हो गया, विमान में 19 यात्री तीन क्रू मेंबर्स शामिल थे, साथ ही 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार व नेपाली नागरिक थे । सूत्रों के मुताबिक विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी। मिनिस्ट्री ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं । नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया , जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया। इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे , सह – पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे । इलाके में पिछले कुछ दिन से हो रही बारिश विमान ने जोमसोम पर्वतीय शहर के लिए 15 मिनट की निर्धारित उड़ान भरी थी । उसका उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद हवाई अड्डा टॉवर से संपर्क टूट गया । इलाके में पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है , लेकिन विमान संचालन सामान्य है । इस मार्ग पर विमान पर्वतों के बीच उड़ते हैं और फिर एक घाटी में उतरते हैं । यह उन विदेशी पर्वतारोहियों के बीच लोकप्रिय मार्ग है जो पर्वतीय मार्ग पर चढ़ाई करते हैं । यह मुक्तिनाथ मंदिर जाने वाले भारतीय और नेपाली तीर्थयात्रियों के लिए भी लोकप्रिय मार्ग है ।
भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हॉटलाइन नंबर किया जारी काठमांडू में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हॉटलाइन नंबर +977-9851107021 जारी किया है। दूतावास ने ट्वीट करके बताया कि लापता विमान की तलाशी का काम जारी है । लापता विमान में जो चार भारतीय नागरिक सवार थे , दूतावास उनके परिवार वालों के संपर्क है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें