रात के अंधेरे जमीन जमीन की खुर्दबुर्द, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें

मुक्तेश्वर क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों की ओर से रात के अंधेरे में जमीनों को खुर्दबुर्द करने, अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन घटनाओं की भनक तक तहसील प्रशासन को नहीं लग पा रही है।

जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वर के सरगाखेत अस्पताल के समीप शनिवार रात अवैध रूप से मशीन चलाकर खनन करने की जानकारी सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार, खनन से निकला मलबा सड़क किनारे कलमट पर डाल दिया गया, जिससे भारी मात्रा में मिट्टी व मलबा गिरने से बांज के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भूमि को पूर्व में भी गिराने की कोशिश की गई थी। बताया गया कि यह जमीन विवादित है, जिसका एक हिस्सा राजस्व उपनिक्षक क्षेत्र सतबुंगा में और दूसरा राजस्व उपनिक्षक क्षेत्र गहना में आता है। भूमि नजूल श्रेणी की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक सतबुंगा, प्रकाश सैनी ने बताया कि सरगाखेत ग्राम दाडिमा क्षेत्र में खनन या अतिक्रमण की जानकारी मिली है। मौके पर नक्शा देखकर जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page