चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार पूर्व फौजी से पूछताछ की तो अलग ही कहानी सामने आई

ख़बर शेयर करें

चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस ने जब गिरफ्तार पूर्व सैनिक से पूछताछ की तो अलग ही कहानी सामने आई। पूर्व सैनिक ने पुलिस को बताया कि 32 लाख रुपये शेयर मार्केट में गंवाने के साथ वह पारिवारिक विवाद से भी जूझ रहा है। पत्नी तलाक का नोटिस भेज चुकी है। बैंक लोन की किस्त चल रही है। 21 हजार रुपये पेंशन ही उसकी आय का स्रोत है। ऐसे में चेन स्नेचिंग करने की बात आरोपी पूर्व सैनिक ने बताई और फूट-फूटकर रोने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायतों में भी प्रशासक तैनात

पुलिस की पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र सिंह ने बताया, नौकरी के दौरान हल्द्वानी में पत्नी के साथ बच्चे और सास-ससुर भी रहते थे। उसका बड़ा बेटा यूकेजी में पढ़ता है और छोटा बेटा छह माह का है। साल 2022 में सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त मिले 28 लाख रुपये उसने शेयर मार्केट में लगाए, जो धीरे-धीरे डूब गए। उसने पत्नी के जेवर गिरवी रख चार लाख रुपये जुटाए और फिर शेयर में लगाए। यह रकम भी डूब गई।

यह भी पढ़ें 👉  संगठनात्मक शक्तियों को रचनात्मक कार्यों में लगाया जाए, प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी

इधर, ससुरालियों ने अलग रहने फैसला कर लिया। ये लोग उसके बड़े बेटे को ले जाना चाहते थे लेकिन भूपेंद्र नहीं माना तो 7 अप्रैल को पत्नी, दोनों बच्चों समेत हल्द्वानी से चली गई। इसके बाद 21 जुलाई को पत्नी ने कोर्ट में तलाक का केस लगाकर समन भिजवा दिया। पत्नी ने 25 हजार एकमुश्त और 15 हजार महीना खर्चा मांगा। नुकसान से उबरने को उसने चेन स्नेचिंग की योजना बनाई थी। यह बताते हुए भूपेंद्र फूट-फूटकर रोने लगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page