मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवकों पर पुलिस कांस्टेबल से अभद्रता का आरोप लगा है। तीन युवकों के खिलाफ पुलिस कर्मी से मारपीट व अभद्रता के मामले में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि तीन युवक नशे की हालत में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने थाने में ही पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता व मारपीट कर दी। जिसमें एक पुलिस कर्मी हयात चंद्र चोटिल हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने देवेंद्र मेहरा निवासी नैनीताल, पारस भंडारी निवासी भवाली गांव व एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध शांति भंग, अभद्रता व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि आरोपी देवेंद्र मेहरा के भाई सुंदर मेहरा ने सूरज, राजू व कुंदन के खिलाफ उसके भाई के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

