बाइक रैली में मनोज तिवारी का कट गया 41 हजार का चालान, मालिक भी भरेगा चालान,नंबर प्लेट प्रदूषण भी नही था

ख़बर शेयर करें

केंद्र सरकार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ‘ हर घर तिरंगा ‘ अभियान की जोर – शोर से तैयारी कर रही है । ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ के अंतर्गत सभी राज्यों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर पर ‘ तिरंगा ’ फहराया जाएगा । इससे पहले बुधवार को सभी सांसदों ने दिल्ली में तिरंगा बाइक रैली निकाली । उपराष्ट्रपति एम . वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक ‘ हर घर तिरंगा ‘ बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया । इस रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी भाग लिया । इस बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी को इस रैली में बिना हेलमेट बाइक चलाना भारी पड़ गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मनोज तिवारी और वाहन मालिक का 41 हजार रुपये का चालान काट दिया । खबर है कि इस पूरे चालान की रकम में से मनोज तिवारी को 21 हजार और वाहन मालिक 22 हजार रुपये भुगतने होंगे । जानकारी मिली है कि इतना भारी चालान केवल हेलमेट न पहने के कारण नहीं कटा है बल्कि जिस बाइक पर सांसद साहब सवार थे उस पर न हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट थी और न ही उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट अपडेट था । इन्ही कमियों के कारण इतना भारी चालान किया गया है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page