हल्द्वानी भीमताल रोड़ स्थित सलड़ी में चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। चोर पत्थर चोर कर ले जा रहे हैं। यहां लंबे समय से पत्थर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। स्थानीय लोगो ने बताया कि बरसात में सड़क किनारे स्थित लोनिवि की दीवारें कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई थीं और उनके पत्थर सड़क किनारे गिर गए थे । पत्थर चोरी करने वाले लोगों ने लोनिवि की क्षतिग्रस्त दीवारों के पत्थर ही नहीं बल्कि कई जगह दीवारें भी तोड़कर पत्थर साफ कर लिए हैं । बताया कि कुछ स्थानीय लोग ही इस काम को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस से पत्थर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें