हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद के निर्देशन में रानीबाग गेट में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से लीसा ले जा रहे वाहन संख्या up 77t0904 को वनक्षेत्राधिकारी मनोरा मुकुल चन्द्र शर्मा, वन दरोगा राजेंद्र जोशी, उमेश भट्ट वीट अधिकारी नवल किशोर वीट अधिकारी एवं दुर्गा दत्त मेलकानी वन दरोगा ने भाग रहे वाहन को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि फलों की क्रेट एवं दूध की क्रेट में लीसा ढक कर लेजाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान 160 टीन लीसा बरामद किया। चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

