रामगढ़ में आधी से गिरे फलों का मिलेगा मुआवजा

ख़बर शेयर करें

-काश्तकारों ने की मुआवजे की मांग

भवाली। बीती रात तेज आधी तूफान से रामगढ़ क्षेत्र के काश्तकारों को लाखों का नुकसान हुआ है। लगातार 3 घण्टे चली अंधड़ ने काश्तकारों की सालो की मेहनत पर पानी फेर दिया। जिससे काश्तकार रात भर अपने फलों के लिए परेशान रहे। काश्तकार देवेंद्र मेर, धीरज शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। काश्तकार साल भर सीजन में फल उत्पादन का इंतजार करते हैं। लेकिन इस वर्ष आधी ने 90 फीसदी फल जमीन में गिरा दिया है। जिससे अब आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि काश्तकार मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुआवजे की मांग करेंगे। मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। 30 प्रतिशत नुकसान से अधिक होने पर मुआवजा देने के मानक है। आपदा प्रबंधन को सर्वे कराकर भेजेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page