नैनीताल में नंगे होकर हुड़दंग मचाना पड़ा महंगा कटा चालान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने दिल्ली के पर्यटकों को स्कूटी में ऊपर की कमीज अंडर शर्ट उतारकर नंगे होकर हुड़दंग मचाते हुए धरे गए। पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट में चलानी कार्रवाई कर हिदायत देकर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली के दो पर्यटक नैनीताल की सड़कों पर टैक्सी नंबर की स्कूटी में नंगे होकर हुड़दंग मचाते हुए तल्लीताल को जा रहे थे, हुड़दंग मचाते हुए कई बार लोगों ने देखा तो लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई और तल्लीताल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल चीता मोबाइल तल्लीताल हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा द्वारा इन दोनों पर्यटकों को डांठ चौक पर ही धर दबोच लिया गया। तल्लीताल पुलिस से दोनों पर्यटकों ने दोबारा ऐसी हरकतें ना करने की बात कही गई और माफी मांगने पर दोनों पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करके हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page