नैनीताल में बोटिंग करने के लिए अब जेब पर पड़ेगा भार, यह किराया तय

ख़बर शेयर करें

नैनीताल में नौकायन करना अब महंगा हो गया है l नगर पालिका ने नैनी झील में चलने वाली नाव का किराया बढ़ा दिया है l अब झील का एक चक्कर लगाने पर 420 तथा आधा चक्कर लगाने पर ₹210 किराया देना होगा l नैनी झील में कुल 222 नाव वर्तमान में चल रही है l पालिका बोर्ड की बैठक में नावों का किराए बढ़ाने पर सहमति हुई थी जिसके बाद अब पालिका द्वारा किराया बढ़ा दिया गया है वही नाव का लाइसेंस शुल्क भी बढ़ा दिया गया है पहले साल का किराया ₹1000 था अब यह बढ़ाकर पालिका द्वारा ₹2000 कर दिया गया है l बता दें कि वर्ष 2013 में आखिरी बार नाव का किराया बढ़ाया गया था। साल 2018 में भी नाव की सवारी का किराया बढ़ाया जाना था, लेकिन विरोध के चलते नहीं बढ़ पाया था। नाव चालक समिति के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले काफी समय से नाव के रेट बढ़ाने को लेकर चर्चा हो रही थी, नगरपालिका के साथ मिलकर हाल ही में बोर्ड मीटिंग में किराया बढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव पास हो गया है। इस क्रम में नया बढ़ा किराया लागू कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page