आज दिनाक 26/5/2023 को भवाली रेंज के रामगढ अनुभाग के कुलेटी बीट अन्तर्गत मेहरागाव ग्राम सभा के जूनियर हाई स्कूल धुलई एवं प्राइमरी स्कूल धुलई मै संयुक्त रूप से पर्यावरण के लिये जीवन शेली लाइफ स्टाइल के कार्यक्रम के तहत पर्यावरण की सुरक्षा बाबत सपथ भवाली के दीप जोशी डिप्टी रेंजर भवाली द्वारा दिलायी जिसमे स्कूल के टीचर डा0 आशा बिष्ट,श्रीमती प्रेमलता बिष्ट, श्रीमती सुमन पांडे,श्रीमती विमला मेहरा, मीना जोशी आदि के साथ ही स्कूल के छात्र/छात्राओ द्वारा लोगों के साथ ही भवाली रैज पर्यावरण संरक्षण की सपथ ली गयी वन विभाग से रामगढ अनुभाग के दीप जोशी डिप्टी रेंजर, तिर्लोक सिंह साही वन दरोगा , जगदीश चन्द्र जोशी वन दरोगा , दरोगा ,गिरीश चंद्र सुन्दर लाल, सँकर भगत भी रहे स्कूल के टीचरो द्वारा पर्यावरण के संरक्षण का महत्व बताया स कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी डिप्टी रेंजर भवाली द्वारा किया गया है साथ ही विधालय के सभी अध्यापको ने पर्यावरण संरक्षण मिसन लाइफ बेनर मै हस्ताक्षर किये गये
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

