भवाली में व्यापार मंडल ने बाहरी व्यक्तियों के नगर में फेरी लगाने पर लगाई रोक

ख़बर शेयर करें

भवाली। व्यापार मंडल ने नगर में बाहरी व्यक्तियों द्वारा फेरी लगाकर सामान बेचने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। हाल ही में हुई व्यापार मंडल की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था।जिसमें सदस्यों ने बताया कि बाहर से आने वाले फेरीवालों के कारण न सिर्फ स्थानीय व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि सुरक्षा और व्यवस्‍था संबंधी चिंताएँ भी बढ़ रही हैं।
व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे , उपाध्यक्ष रोहित अधिकारी, महामंत्री मनमोहन निगलटिया, सचिव अफसर अली, कोसाध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि कई बाहरी फेरीवाले बिना किसी पहचान या पंजीकरण के शहर में घूमते हुए सामान बेच रहे हैं, जिससे असामाजिक तत्वों की घुसपैठ की संभावना भी बढ़ जाती है। इसी के मद्देनज़र संगठन ने नगर की सुरक्षा और स्थानीय व्यवसायों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह रोक लगाने का फैसला किया है। निर्णय के अनुसार, अब नगर क्षेत्र में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले व्यक्ति स्थानीय प्रशासन या संबंधित निकाय से अनुमति प्राप्त करने पर ही व्यापार कर सकेंगे। व्यापार मंडल ने प्रशासन से भी अपील की है कि बिना अनुमति फेरी लगाने वालों पर निगरानी बढ़ाई जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।
स्थानीय व्यापारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है, उनका कहना है कि इससे बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी और शहर की सुरक्षा भी मजबूत होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page