भवाली। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा सोमवार को नगर में पहुँचेगी। इस दौरान श्रद्धालु देवी मंदिर के पास में डोली का स्वागत करेंगे। बाद में यात्रा घोड़ाखाल मंदिर के लिए रवाना होगी। घोड़ाखाल में 2 बजे जागर लगाई जाएगी। सोमवार को पूर्व काबीना मंत्री व यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ व मां जगदीशशिला की डोली यात्रा नगर में पहुँचेगी। यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति, प्रदेश में हजार धाम चिन्हीकरण, पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, बंजर भूमि को उपयोगी बनाने के लिए उद्यानीकरण, जड़ी बूटी को प्रोत्साहन, संस्कृत भाषा उन्नयन, पवित्र धामों से प्लास्टिक व पॉलिथिन प्रतिबंध के लिए जन जागरण चलाना है। यात्रा का शुभारंभ बीते 11 मई को हरिद्वार में किया गया था। एक माह के दौरान यात्रा प्रदेश के हर जिले में स्थिति मंदिरों से होकर गुजरेगी। डोली यात्रा का समापन 9 जून गंगा दशहरा को स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली टिहरी के भिलंगना में किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें