भारी ठंड के चलते जगह जगह पर लागये अलावा

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- क्षेत्र में पिछले 15 तीन दिनों से कड़ाके की ठंड का असर दिखाई देने लगा है। वहीं 2 दिनों से इस सीजन का सबसे ठंडा दिन पाया गया।
सुबह घने पारे से दिन की शुरूआत हुई तथा दिनभर शीतलहर ने लोगों को गर्म कपड़ों में ढंके रहने को मजबूर कर दिया। हालांकि न्यूनतम तापमान में मंगलवार की अपेक्ष बुधवार को एक डिग्री की वृद्धि भी हुई। वही इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह जगह पर अलावा जलाया जा रहा है, जिसमें कोश्या कुटोली तहसील से राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी तथा राजेंद्र नाथ गोस्वामी द्वारा छड़ा बाजार के आसपास अलावा जलाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे आमजन तथा यात्रियों को इस भारी ठंड में थोड़ा राहत मिलने का कार्य हो रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page