बेतालघाट में बिना सरपंचों को बताए किया वन पंचायत की भूमि पर अवैध खनन

ख़बर शेयर करें

रातों रात बना डाली पट्टो में जाने को सड़क

संवेधानिक अस्तित्व को बताया खतरा

गरमपानी- बेतालघाट क्षेत्र में रिवर ट्रेनिंग को ले कर फिर से 3 ग्राम सभाओं द्वारा विरोध करना शुरू कर दिया गया है, जिसमे ग्राम सभा के लोगो का कहना है कि बिना ग्राम सभा को अवगत कराएं सरकार द्वारा वन पंचायत की भूमि में अवैध रूप से कार्य करने की तैयारी की जा रही है जिसके चलते ग्राम सभा को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है,
जिसमे आज वन पंचायत पाली तथा घोड़िया हलसो के सरपंचों ने खनन पट्टो में पहुँच कर कार्य का जम कर विरोध किया गया,


जिसमे ग्राम प्रधान संगठन में प्रदेश सचिव शेखर दानी का कहना है बिना किसी जनप्रतिनिधियों को बताए बिना वन पंचयात में खनन का कार्य होने से अब सरकार इनके संवैधानिक अस्तित्व को समाप्त करना चाहती है, वही कि वन पंचायत पाली तथा घोड़िया हलसो दोनो वन पंचायत के सरपंचों को राजस्व विभाग द्वारा बिना कोई जानकारी के घिरोली नाले में बड़ी बडी मशीनों के द्वारा रातों रात सड़क खोद डाली तथा कई पेड़ो को उखाड़कर फेक दिया गया, जिससे आने वाले समय पर अगर आपदा आती है तो नदी के तलहटी पर बसे ग्राम सभाओं को खतरा बना हुवा है,

वही घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार नन्दन सिंह नेगी मौके पर पहुँचे जिसमे ग्राम प्रधानो द्वारा कहा गया कि ग्राम सभा मल्ली पाली तथा घोड़िया हलसो, घिरोली, के लोगो को बिना विश्वाश में लिए ही खनन के नाम पर अवैध खनन शुरु कर दिया है,

वही इन दौरान ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, ग्राम प्रधान कुन्दन नेगी, पूर्व बी डी सी मेम्बर प्रकाश आर्य, तरुण कोहली, नवीन आर्य, चन्द्र लाल, संजय कश्मीरा, सोहित बेलवाल, रामू भण्डारी, सदी राम आदि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page