भवाली में एक हफ्ते में गड्ढे नही भरे तो व्यापार मंडल करेगा धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में बरसात के बाद सड़को में बड़े गड्ढे बन गए है। जिसको लेकर बुधवार व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने पदाधिकारीयो के साथ बैठक कर गड्ढे नही भरने पर धरना प्रदर्शन को रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि नैनीताल रोड़ में सेनिटोरियम के पास गड्डो में हर रोज दो पहिया वाहन से लोग चोटिल हो रहे है। वही नैनीताल रोड़ में सड़क किनारे दीवार नही होने से खतरा बना हुआ है। घोड़ाखाल तिराहे व काली मंदिर के पास बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटना को न्यौता दे रहे है। आस पास स्कूल होने स्व बच्चों के लिए भी गड्ढे खतरा बन रहे है। कहा कि अगर संबंधित विभाग एक हफ्ते में गड्ढे नही भरेंगे तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। इस दौरान मनमोहन निगलटिया, अफसर अली, रमेश जोशी, हिमांशु मेहरा, रोहित अधिकारी रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page