राजस्थान में हल्द्वानी के युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ के युवक की जयपुर राजस्थान के एक प्रतिष्ठित होटल में बीते गुरुवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक युवक के शरीर में चोटों के निशान और हाथ-पैर फ्रैक्चर मिला है। उन्होंनेे जयपुर कोतवाली में हत्या समेत कई धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार दौलिया डी-क्लास निवासी मयंक पपोला उर्फ निखिल 22ने गोरापड़ाव स्थित निजी संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। करीब एक माह पहले उसकी जयपुर के मालवीय नगर स्थित नामी होटल में नौकरी लगी थी। बीते गुरुवार को उसकी मौत की सूचना होटल संचालकों ने परिजनों को दी। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर मां किरन की आंखें पथरा गईं। निखिल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। देर शाम परिजन शव लेने के लिए जयपुर रवाना हुए। शुक्रवार सुबह निखिल का लहूलुहान शव देखकर परिजन दंग रह गए। उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान थे। जबकि हाथ और पैर में फ्रैक्चर था। मृतक के मामा राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जयपुर की कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 120 बी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शव का पोस्टमार्टम आज यानी शनिवार को होगा। घटना से जहां मृतक परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, क्षेत्र में शोक की लहर है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लालकुआं क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने जयपुर के एसएसपी से दूरभाष पर वार्ता कर निखिल के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा है

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page